रूस के राजदूत ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की मुलाकात, ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में रूस निभाएगा सक्रिय भूमिका
शिमला: रूस के राजदूत एनआर कुडाशेवा ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर से उनके सरकारी आवास ओकओवर में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि रूस हिमाचल के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान, पर्यटन और साहसिक खेलों के क्षेत्रों में सहयोग व निवेश करने का इच्छुक है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि धर्मशाला में नवंबर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में रूस सक्रिय भूमिका निभाएगा। बता दें कि नीदरलैंड्स, जर्मनी व यूएई के बाद रूस की कंपनियां भी हिमाचल प्रदेश में निवेश करेंगी।
यह भी पढ़ें: ग्राहकों के लिए लॉन्च हुई टाटा मोटर्स की नई कार, जानिए इसकी खूबी और कीमत
रूस की कंपनियों का प्रतिनिधिमंडल इन्वेस्टर मीट में हिस्सा लेने आ सकता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रूस के राजदूत को ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिमाचल में उपलब्ध व्यापक निवेश क्षमताओं को प्रदर्शित करना और इसमें रुचि रखने वाले उद्यमियों का सहयोग प्राप्त करना है। उन्होंने रूस को इस आयोजन में सम्मिलित होने का निमंत्रण देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश और रूस कृषि, बागवानी, खाद्य प्रसंस्करण, ईको पर्यटन आदि क्षेत्रों में परस्पर हैं।