बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, हालात गंभीर
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक हिमेश रेशमिया की कार के एक्सीडेंट हो गया है।
बताया जा रहा है कि हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हुआ। एंटरटेनमेंट पोर्टल स्पॉट बॉय पर छपी खबर की मानें तो इस एक्सीडेंट में हिमेश रेशमिया के ड्राइवर राम रंजन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं अभी तक हिमएश को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के पीछे पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का हाथ :- सिद्धारमैया
हालांकि अभी तक हादसे की वजह क्या है इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस मामले में हिमेश का बयान जरुर सामने आया है। हिमेश ने इस हादसे के बारे में बात करते हुए एक बातचीत में बताया है कि जिस का एक्सीडेंट हुआ वो उसमें नहीं थे। वहीं ड्राईवर के जख्मी होने की बात पर सिंगर ने कहा कि उन्हें हलकी चोटें आई हैं जिनका इलाज चला रहा है।