सीएम योगी आज मुरादाबाद दौरे पर, दिन भर शहर में भारी वाहनों की आवाजाही बंद
मुरादाबाद: सीएम योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद दौरे पर हैं। इस दौरान वह आज शहर में भ्रमण करेंगे। इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए गए है। वहीं पुलिस ने भारी वाहनों, बसों का रूट डायवर्जन कर दिया है। रविवार सुबह छह बजे से शाम साढे़ छह बजे तक शहर में बसों समेत भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिरी स्कूल बस, कई बच्चे घायल
एसपी यातायात सतीश चंद्र ने बताया कि रूट डायवर्जन में तय किया गया है कि बिजनौर/कांठ की तरफ से आने वाले भारी वाहन शेरूआ धर्मपुर चौराहे से अगवानपुर-पाकबड़ा बाईपास होते हुए एनएच-24 पर पहुंचेंगे। वहां से लाकड़ी तिराहा, मिनी बाईपास, कोहिनूर तिराहा, हनूमान मूर्ति तिराहा होते हुए बरेली, रामपुर की तरफ जाएंगे।बरेली, रामपुर की तरफ से बिजनौर जाने वाले भारी वाहन हनुमान मूर्ति तिराहा, कोहिनूर तिराहा, लाकड़ी बाईपास, अगवानपुर-पाकबड़ा बाईपास के रास्ते शेरूआ धर्मपुर होते हुए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी, अब किसान कांग्रेस अध्यक्ष ने भी छोड़ा अपना पद
दिल्ली से मुरादाबाद होते हुए रामपुर की ओर आवागमन करने वाले भारी वाहन पीतल नगरी बस अड्डे से हनुमान मूर्ति तिराहा, कोहिनूर तिराहा, लाकड़ी बाईपास होते हुए भेजे जाएंगे। दिल्ली रोड पर अमरोहा की ओर से आने वाली बसें लाकड़़ी तिराहा तक आएंगे और यहीं से वापस जाएंगी।