आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, पांच की मौके पर मौत, 40 लोग घायल
आगरा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उस समय एक दर्दनाक हो गया जब ट्रक और बस की आपस में भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस में सवार सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र सिंह आज कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर का करेंगे शिलान्यास, युवाओं को मिलेगी रोजगार के नए असवर
जानकारी के अनुसार, हादसा आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 27 के समीप हुआ। बताया गया है कि सवारियों से भरी बस बिहार से राजस्थान के जयपुर जा रही थी।माइलस्टोन 27 के समीप चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित हो गई।