हिमाचल में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई गिरी कार, 3 की मौके पर मौत
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा कबीर सिंह की कमाई का सिलसिला, अब तक कमाए इतने करोड़
मिली जानकारी के मुताबिक एक अप्लाइड फॉर कार देर रात को भेखली रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी सड़क से करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार में सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे। तीनों युवकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है।