शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के बेटे के निधन पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जताया शोक
देहरादून: उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय जी के पुत्र की सड़क हादसे में असमय मृत्यु पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दुख जताया है। उनकी मौत की खबर सुनते ही पूरे राजनीति जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के छोटे बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, घर में पसरा मातम
मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय जी के पुत्र अंकुर की सड़क हादसे में असमय मृत्यु का बेहद दुःखद समाचार मिला। ईश्वर से कामना करता हूं कि अंकुर की आत्मा को शांति व पांडेय परिवार को इस असहनीय दुःख से उबरने की शक्ति मिले।