खुशखबरी: उत्तराखंड में जल्द खुलेगा देश का पांचवा कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
देहरादून: उत्तराखंड में युवाओं के लिए एक खुशखबरी है,प्रदेश में जल्द ही कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर खोला जाएगा। नोएडा, मुम्बई चेन्नई व कोलकत्ता के बाद यह भारत का पांचवा कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर होगा। प्रदेश में कोस्टगार्ड सेंटर खुलने से युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे, और बेरोजगारी पर कुछ हद तक अंकुश भी लगेगी। वहीं सूबे के मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत 28 जून को इस भर्ती सेंटर के लिए भूमि पूजन व शिलान्याश करेंगे। यह भर्ती सेंटर कुंआवाला (हर्रावाला) देहरादून में बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में नहीं थम रहा क्राइम, बुजुर्ग दंपती और नौकरानी की गला रेतकर हत्या
बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में डीजी कोस्टगार्ड राजेन्द्र सिंह ने मुलाकात कर इस सम्बन्ध में उत्तराखण्ड में कोस्टगार्ड भर्ती केन्द्र खोलने के लिए भारत सरकार का अनुमति पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। इस दौरान सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड में कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर खुलने से उत्तराखण्ड के युवाओं कोस्टगार्ड में रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें:शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर