भाजपा विधायक चैंपियन पर गिरी गाज, पार्टी से तीन महीने के लिए हुए निलंबित
देहरादून: पिछले कई महीनों में विवादों से घिरे भाजपा के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ अब पार्टी ने शख्त रवैया अपनाया है। पार्टी ने विधायक चैंपियन को तीन महीने के लिए प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। एक कथित पत्रकार को धमकी देने के मामले में पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है। वे विधानमंडल दल और पार्टी की बैठकों में भाग नहीं ले पाएंगे। ये निर्णय प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने तात्कालिक तौर पर लिया है। प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल स्वर्गीय आशाराम डहरिया के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुए शामिल
बता दें कि बीते कुछ दिन पहले ही अनुशासनहीनता की जांच में फंसे चैंपियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे एक मीडियाकर्मी को धमका रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा के अनुशासन को लेकर भी कई तरह के प्रश्न खड़े हुए थे।