प्रकाश पंत ने नाम पर होगी देहरादून की ये सड़क, कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी
देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। बैैठक शुरू होने से पहले दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी गई। इस दौरान सभी की आंखे भी नम हो गई क्योंकि उनकी की मौत के बाद कैबिनेट की यह पहली बैठक थी। इस दौरान बैठक से पहले उनके लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। जिसके बाद बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी।
यह भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ओम बिडला को नए लोकसभा स्पीकर बनने पर दी बधाई
वही दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि देने के बाद कैबिनेट की बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। जॉलीग्रांट से भुइन्य मंदिर जाने वाले सड़क का नामकरण दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत के नाम पर किया गया। इसके साथ ही कई अहम फैसलों पर भी मुहर लगी।