लोकसभा के नए स्पीकर चुने गए ओम बिड़ला, कांग्रेस-तृणमूल ने भी समर्थन किया
दिल्ली: पीएम मोदी ने एक बार फिर अपने चौकाने वाला फैसला लिया और लोकसभा स्पीकर की बगडौर एक ऐसे सासंद को दी जिसका नाम दूर-दूर तक इस लिस्ट में था ही नहीं। बुधवार को 17वीं लोकसभा के नए स्पीकर के नाम पर राजस्थान के कोट से सांसद ओम बिड़ला को निरविरोध चुना गया। वहीं कांग्रेस, तृणमूल, द्रमुक और बीजद समेत कई दलों ने इसका समर्थन किया। इसके बाद मोदी खुद उन्हें चेयर तक लेकर आए। इस दौरान मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि मुझे डर है कि बिड़लाजी की नम्रता और विवेक का कोई दुरुपयोग न कर ले।
यह भी पढ़ें: सलमान की फिल्म ‘भारत’ ने फिर पकड़ी रफ्तार, अब 200 करोड़ से बस इतने कदम है दूर
कोटा-बूंदी से सांसद बिड़ला ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया था। प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिड़ला के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका राजनाथ सिंह ने समर्थन किया। इसके बाद अमित शाह, अरविंद सावंत समेत अन्य कई सांसदों ने ओम बिड़ला का प्रस्ताव रखा और अन्य सांसदों ने उसका समर्थन किया।