रुद्रपुर में टेंपो और टैंकर की आपस में भिड़ंत, एक की मौके पर मौत, आठ घायल
रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब सवारियों से भरें टेंपो को लालपुर में टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को दूसरा झटका, शिखर के बाद अब ये खिलाड़ी भी अगले तीन मैच से बाहर
जानकारी के अनुसार,लालपुर में आइडिया कॉलोनी के पास टैंकर की टक्कर में टेंपो पलट गया। हादसे में घायल महिला द्रोपा (50) निवासी संजयनगर रुद्रपुर की मौत हो गई है। इसके अलावा रुद्रपुर में निजी अस्पताल में अभिषेक, विपिन, मंगली प्रसाद, रामलली, अंजनी, रेनू देवी, सोमपाल और जगदेई घायल हुए हैं।