सलमान की ‘भारत’ ने बॉक्स ऑफिस पर की धमाकेदार ऑपनिंग, पहले ही दिन बटोरे इतने करोड़ रुपए
दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने हमेशा की तरह इस बार भी अपनी फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज किया। इस फिल्म ने पहले दी दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई के साथ शुरूआत की। फिल्म ने पहले ही दिन 42.30 करोड़ रुपए की कमाई की। इस बात की जानकारी फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने दी है। सलमान खान ने दिखा दिया है कि बॉक्स ऑफिस के सुल्तान हैं। ये सलमान की किसी भी फिल्म को अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है।
यह भी पढ़ें: देश की अर्थव्यस्वथा को सुधारने के लिए पीएम मोदी ने बनाई 8 कैबिनेट कमेटियां , यहां देखिए पूरी लिस्ट
#Salmania grips the nation… #Bharat storms the BO… Proves *yet again* Salman Khan is the biggest crowd puller… #Bharat opens much bigger than Salman – Ali Abbas Zafar’s #TigerZindaHai [₹ 34.10 cr] and #Sultan [₹ 36.54 cr]… Wed ₹ 42.30 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 6, 2019