फिल्म ‘सुपर 30’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, ऋतिक की दमदार एक्टिंग और डायलोग ने जीता सबका दिल
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘सुपर 30’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘सुपर 30 ‘ के फर्स्ट लुक आने के बाद से ही फैन्स को फिल्म के रिलीज होने का बहुत बेसब्री से इंतजार था। हालांकि अब ‘सुपर 30’ का ट्रेलर लांच हो गया है। ये फिल्म बिहार के मैथेमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है और ऋतिक रोशन इस किरदार को निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली -NCR के लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, अगले तीन दिन हल्की बारिश होने का अनुमान
इस फिल्म में आनंद कुमार के कड़े परिश्रम से लेकर उनकी सफल होने तक के संघर्षों को दिखाया जाएगा। ‘सुपर 30’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।