भाजपा का दावा, मध्यप्रदेश में कभी भी गिर सकती है कमलनाथ सरकार
भोपाल: लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद जहां एक ओर केंद्र में खलबली मची हुई है तो वही दूसरी तरफ एग्जिट पोल की रिपोर्ट आने के बाद मध्य प्रदेश में भी सियासत गरमा गई है। भाजपा ने मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के अल्पमत में होने के आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को चिट्ठी लिख विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग करने की बात कही है। जिसके बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है।
यह भी पढ़ें: देहरादून: भूमाफियाओं ने हड़प ली बुजुर्ग महिला की 122 बीघा जमीन, महिला ने लगाई न्याय की गुहार
दरअसल, भाजपा लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान ही लगातार यह दावे कर रही थी कि चुनाव के नतीजे आने के बाद अगर केंद्र में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार आई तो मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिर जाएगी वो अब और हमलावर हो गई है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार के भविष्य पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वो राज्यपाल को पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग करेंगे। गोपाल भार्गव ने कहा कि उनका दायित्व है कि वो सरकार की कमियों को लेकर जनता के सामने जाएं। झूठे वादे कर कमलनाथ सरकार आ तो गई लेकिन एक भी वादे को पूरा नहीं किया, ऊपर से आज प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है।