आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे दर्दनाक हादसा, ट्रक और बस की भिड़ंत में एक की मौत 30 यात्री घायल
उन्नाव: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब देर रात एक ट्रक और प्राइवेट बस की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 30 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। वही चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: प्रदेश में बुधवार को फिर बरसेंगे बादल, इन चार जिलों में होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत
जानकारी के अनुसार, लखनऊ से आगरा जा रही प्राइवेट बस ओवरटेक करते समय ट्रक से भिड़ गई। घटना में घायल हुए सभी यात्रियों के उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है। जहां इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलसि मौके पर पहंची। इस हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।