फैंस को खूब पंसद आ रही है अजय-तब्बू की ‘दे दे प्यार दे’ , तीसरे दिन बटोरे इतने करोड़ रूपए
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मच रही है। फिल्म ने तीसरे ही दिन शानदार कमाई कर डाली है।
अजय देवगन की फिल्म ने रिलीज के दिन यानी शुक्रवार को 10.41 करोड़, शनिवार को 13.39 करोड़ और रविवार को भी 14 करोड़ की कमाई कर डाली है।
यह भी पढ़ें: प्रदेश में बुधवार को फिर बरसेंगे बादल, इन चार जिलों में होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत
फिल्म ने तीन दिन में करीब 35 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही यह फिल्म अपनी लागत निकालने के करीब पहुंच जाएगी।