बदरी-केदार का आर्शीवाद लेकर जौलीग्राट के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, जाते वक्त यात्रियों से की मुलाकात
चमोली: बाबा केदार के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी आज सुबह भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने बद्रीनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होने भगवान बदरीनाथ की आराधना की। मंदिर में पूजा अर्चना करने बाद जब मोदी बाहर निकले तो वहां मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। इस पर उन्होंने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
यह भी पढ़ें: प्रदेश में मौसम ने फिर बदली करवट, इन जिलों में बारिश और तेज आंधी के आसार
पीएम मोदी के बदरीनाथ धाम पहुंचने पर शासन-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वही बद्री विशाल के दर्शन करने के बाद अपरान्ह 11.41 बजे पीएम मोदी बदरीनाथ से जौलीग्रांट के लिए रवाना हुए। जाते वक्त उन्होंने बदरीनाथ मंदिर परिसर के किनारे रोके गए यात्रियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की।