शुभ मुहूर्त पर खुले बाबा केदार के धाम, भक्तों के जयकारों से गूंज उठी केदार नगरी
रुद्रप्रयाग: बाबा केदार के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। आज सुबह शुभ मुहूर्त 5 बजकर 35 मिनट पर जय केदार के जयकारों के बीच भगवान केदारनाथ के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खुल गए। अब श्रद्धालु अगले 6 महीने तक बाबा केदार के दर्शन कर पाएंगे। वही जब भगवान केदार के कपाट खुले तो भक्तों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। पिछले कई महीने से जो केदारनगरी सन्नाटे में थी वो आज सुबह जय केदार के जयकारों से गूंज उठी।
यह भी पढें: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में फिर लौटी रौनक, पहले ही दिन 15 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
बाबा केदार की नगरी को 15 कुंतल फूलों से सजाया गया। इस अवसर पर करीब 5 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। बता दें कि तड़के बाबा केदार की उत्सव डोली को मुख्य पुजारी केदार लिंग द्वारा भोग लगाया गया और नित पूजाएं की गई, जिसके बाद डोली को सजाया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों सहित देश विदेश से आए श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के जयकारे लगाए।