चुनावी प्रचार के लिए चित्रकूट पहुंचे अमित शाह, कांग्रेस व गठबंधन पर जमकर साधा निशाना
चित्रकूट: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी प्रचार-प्रसार में जुटे भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के चित्रकूट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी आरके पटेल के समर्थन में जनता से वोट की अपील की। सभा में भाजपाइयों में खासा उत्साह देखने को मिला। अमित शाह की जनसभा बेड़ी पुलिया के पास आयोजित की गई। इस दौरान वह कांग्रेस व गठबंधन पर तंज कसनेसे भी बाज नहीं आए। बुआ भतीजे को लुटेरा बताया। कहा कि बुआ भतीजे ने हमेशा से गरीबों को ठगने का काम किया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 30 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
इसके बाद मोदी जी 2014 में प्रधानमंत्री बने और गरीबों के लिए बहुत काम किया। इसके बाद उन्होंने भाजपा कार्यकाल में शुरू की गईं योजनाओं को गिनाया। अमित शाह बोले कि मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और देश विकास के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ेगा। कहा कि 2022 तक पूरे देश में बिजली, पानी, गैस सिलेंडर देने का मोदी सरकार का लक्ष्य है। जनता से वादा किया कि किसानों को बिना ब्याज का लोन दिया जाएगा। साथ ही छोटे किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।