दिल्ली में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 30 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
दिल्ली: दिल्ली में आग लगने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला है राजधानी के नारायणा क्षेत्र का है जहां एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। जिससे पूरे इलाके में हडकंप मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। कड़ी मशकत के बाद दजकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें: झांसी में तपती गर्मी में बढ़ रही वोटरों की संख्या, 13 सीटों पर 21.15 प्रतिशत मतदान
गौरतलब है कि पश्चिमी दिल्ली के नारायणा में चार रसायन कारखानों में सोमवार को भीषण आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।