टिहरी पेपर मिल में लगी भीषण आग, कई जिलों से मंगाई फायर ब्रिगेड
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में उस समय हड़कंप मच गई जब भोपा रोड पर टिहरी पेपर मिल में अचानक आग लग गई। वही आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। वही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें: अखिलेश ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- अब अच्छे दिन का नारा क्यों त्यागा?
हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग की सूचना पर जिले के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जानकारी ले रहे हैं। दमकल की दर्जन भर गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।