कांग्रेस ने बॉक्सर विजेंद्र सिंह को उतारा चुनावी मैदान में, दिल्ली की इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने साउथ दिल्ली लोकसभा सीट से ओलिंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर विजेंद्र सिंह को चुनावी अखाड़े में उतारा है। सोमवार देर रात कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से विजेंद्र सिंह का नाम फाइनल किया है। इस सीट से विजेंद्र के सामने भाजपा की रमेश रतूड़ी है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता सनी देओल, पंजाब की इस सीट से लड़ सकते हें चुनाव
माना जा रहा है कि कांग्रेस ने साउथ दिल्ली सीट पर जाट और गुर्जर समीकरण साधने के चलते उन्हें इस सीट पर उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही वह पार्टी के स्टार चेहरा भी होंगे। इससे पहले बीजेपी ने स्टार चेहरे के तौर पर ईस्ट दिल्ली से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को चुनाव मैदान में उतारा।