गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी सदर लोकसभा प्रत्याशी रवि किशन 23 अप्रैल को 8 बजे गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षनाथ बाबा का आशीर्वाद लेकर पर्चा दाखिला के लिए निकलेंगे।वही पर्चा दाखिला में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी गोरखपुर आने की संभावना है। जिसके बाद वह प्रचार-प्रसार करके जनता से वोट की अपील करेंगे।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में श्रमिकों की झोपडियों में लगी भीषण आग, जिंदा जली 10 दिन की मासूम बच्ची
लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी रवि किशन को जिताने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ हिंदू युवा वाहिनी के सभी कार्यकर्ता जी जान से लग गए हैं। रवि किशन ने बताया कि भाजपा उत्तरप्रदेश में 73 से 74 सीट जीतेगी। रवि किशन के चुनाव प्रचार में पत्नी प्रीति शुक्ला भी प्रचार करेंगी। उन्होंने कहा कि योगी जी की खड़ाऊ गद्दी पर रखकर गोरखपुर की जनता का सेवा करते रहेंगे, गोरखपुर में डेढ़ सौ एकड़ में 500 करोड़ की लागत से भोजपुरी फिल्म सिटी बनेगा, जो पहले ही एएमयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। इससे गोरखपुर के युवाओं को लाभ मिलेगा।