
अब TikTok एप को नहीं कर पाएंगे डाउनलोड, गूगल ने भारत में किया बैन
दिल्ली: गूगल ने मद्रास हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए भारत में बेहद लोकप्रिय वीडियो ऐप्प टिकटॉक (TikTok) को ब्लॉक कर दिया है। इसका मतलब हुआ कि अब गूगल के प्ले स्टोर ऐप्प से टिकटॉक वीडियो ऐप्प को डाउनलोड नहीं किया जा सकता। टिकटॉक को लेकर यह कदम उस फैसले के बाद आया है, जिसमें हाईकोर्ट ने चीन की कंपनी Bytedance Technology के उस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था।
यह भी पढ़ें: प्रदेश में ठंड ने फिर दी दस्तक, पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम हुआ सुहावना, चारधाम में हिमपात
जिसमें कंपनी ने कोर्ट से टिकटॉक ऐप्प पर से बैन खत्म करने को कहा था। मद्रास हाईकोर्ट ने 3 अप्रैल को केंद्र से टिकटॉक पर बैन लगाने को कहा था। साथ ही कोर्ट ने कहा था कि टिकटॉक ऐप्प पॉर्नोग्राफी को बढ़ावा देता है और बच्चों को यौन हिंसक बना रहा है। बता दें कि टिकटॉक पर अश्लील सामग्री परोसने का भी आरोप था। हालाकी जिन लोगों के पास पहले से टिक टॉक ऐप इन्स्टॉल थी वो उसे अभी तो चला पा रहे है.. आगे देखते है कि कब तक चला पाते है..