रक्षामंत्री सीतारमण पहुंची देहरादून, कुछ ही देर में जनसभा को करेंगी संबोधित
देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए महज ही कुछ दिन बचे हुए है ऐसे में चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। प्रचार की इसी कड़ी में रक्षामंत्री निर्माल सीतारमण आज देहरादून पहुंची। वे कुछ ही देर में नयागांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पहुंचे जयराम ठाकुर, कहा-पीएम मोदी से बेहतर नेतृत्व और कोई देश को नहीं दे सकता
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक के बाद एक स्टार प्रचारक देवभूमि के ताबड़तोड़ दौरे कर प्रचार को धार देने में जुटे हैं। कांग्रेस और भाजपा के साथ सभी पार्टियों के दिग्गज जनता को अपने पाले में लाने के लिए किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसी कड़ी में रक्षामंत्री निर्माल सीतारमण आज देहरादून पहुंची।