चुनावी प्रचार के लिए देहरादून पहुंचे गोपाल मणि, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वगात
देहरादून: लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के बाद सभी पार्टियों के नेताओं ने अपनी चुनावी प्रचार-प्रसार की गति को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में अब टिहरी लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी और जानें मानें गोकथावाचक गोपाल मणि भी अब चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए पूरी तरह से डट गए हैं, जिसके लिए वह अब जगह-जगह जाकर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं और जनता से वोट की अपील कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एक ऐसे भी सांसद प्रत्याशी जो सबसे हटकर हैं……..
गांव-गांव जाकर जनता को संबोधित करने के बाद आज गोपाल मणि देहरादून स्थित चुनाव कार्यालय में पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान वहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान उन्होने जनसभा को संबोधित करके जनता से वोट की अपील की।