चुनावी प्रचार करने घनसाली पहुंचे गोपालमणि, जनसभा को किया संबोधित
टिहरी: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे अब सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी चुनावी प्रचार-प्रसार की गति को भी तेज करने लगे हैं। जिससे अब टिहरी संसदीय सीट के निर्दलीय प्रत्याशी और जाने माने गौै कथावचाक गोपाल मणि भी जीत का परचंम लहराने के लिए प्रचार-प्रसार में पूरी तरह से जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें: देश की धरती पर जब तक गाय का रक्त बहेगा, तब तक राम मन्दिर का निर्माण असम्भव: गोपालमणि
गोपाल मणि अब जनता से जनसंपर्क करके वोट की अपील कर रहे हैं। इस दौरान गोपाल मणि ने टिहरी के घनसाली में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान हजारों की संख्या में वहां लोग मौजूद रहे। वही इसी के साथ गोपाल मणि ने गढ़वाली मे जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से वोट मांगे।