वोटरों को लुभाने के लिए कड़ी धूप में हेमा मालिनी ने खेत में काटी फसल, देखिए तस्वीरें…

वोटरों को लुभाने के लिए कड़ी धूप में हेमा मालिनी ने खेत में काटी फसल, देखिए तस्वीरें...

मथुरा: लोकसभा चुनाव के महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं। इसके लिए सभी पार्टियों के नेता जहां चुनावी प्रचार-प्रसार में पूरी तरह से डट गए हैं तो वही इसी के साथ कुछ नेता प्रचार के अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं ताकि वह वोटरों को लुभा सकें। यही वजह है कि यूपी के मथुरा में चुनाव प्रचार करने का बीजेपी सांसद और लोकसभा उम्मीदवार हेमा मालिनी का एक अलग और अनोखा ही रंग दिखा। जिससे अब वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बता दें क कि मथुरा लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और अभिनेत्री हेमा मालिनी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र में प्रचार के दौरान खेतों में फसल काटती दिखी।

यह भी पढें: हरीश रावत और भगत सिंह में फिर छिड़ी जुबानी जंग, कांग्रेस ने ‘भगत दा’ को ‘भाग दा’ दिया करार

जिसके बाद हेमा मालिनी ने जनसंपर्क करके जनता से वोट की अपील की।वही अब उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। लोकसभा चुनाव के लिए अभिनेत्री और मथुरा की संसदीय प्रत्याशी हेमा मालिनी ने भी अब चुनावी प्रचार करना शुरू कर दिया है। जिसके लिए वह अब जगह-जगह रोडशो कर रहे हैं और जनता से वोट की अपील कर रही है। इस दौरान गोवर्धन इलाके में खेतों में नई फसल काट रही कामकाजी महिलाओं के बीच हेमा मालिनी पहुंचीं और उन्होंने भी गेंहू के फसल काटी।