चुनाव जीतने के लिए भाजपा पाकिस्तान के साथ भी गठबंधन करने से मना नहीं करेगी : हरीश रावत
नैनीताल: नैनीताल सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम हरीश रावत अब चुनावी प्रचार-प्रसार में पूरी तरह से जुट गए हैं। जिसके लिए अब वह जगह-जगह जनसभा कर रहे हैं और लोगों से वोट की अपील भी कर रहे हैं। वही इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत विपक्ष पर तंज कसने से बाज नही आ रहे हैं। बीते दिन जहां सासंद कोशियारी ने पूर्व सीएम हरीश रावत को इकलू वानर कहा तो वही इस पर पलटवार करते हुए उन्हे भीगा हुआ घुघुत कहा। पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के साथ जुबानी जंग के बाद हरीश रावत ने एक बार फिर भाजपा पर वार किया है।
यह भी पढ़ें:इस दिन पीएम मोदी दून में विशाल रैली को करेंगे संबोधित, टिहरी और हरिद्वार से पहुंचेंगे भाजपाई
हरीश रावत ने भाजपा का यूपी के क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करने पर कहा है कि भाजपा को अपनी हार का डर सता रहा है और ऐसे समय में भाजपा चुनाव जीतने के लिए पाकिस्तान के साथ भी गठबंधन करने से मना नहीं करेगी। उनका कहना है आतंकी हमारे देश के जवानों का खून बहा रहे है तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई संदेश और शुभकामना देने मे लगे है इस सबसे भाजपा की राष्ट्रवादी हकीकत जनता के सामने आ गयी है।