इस दिन पीएम मोदी दून में विशाल रैली को करेंगे संबोधित, टिहरी और हरिद्वार से पहुंचेंगे भाजपाई
देहरादून: लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी अब पूरी तरह से चुनावी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। पीएम मोदी पांच अप्रैल को उत्तराखंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके लिए भाजपा के कार्यकर्ता पूरी तरह से अब तैयारियों मे जुट गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी जनता से वोट की अपील करेंगे। पीएम मोदी की इस रैली को लेकर कई बैठकें कर टिहरी और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को शामिल कराने की जिम्मेदारी बांटी गई। इधर, पीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन भी सुरक्षा तैयारी में जुट गया है।
यह भी पढ़ें: पहली बार दो सीटों से चुनावी मैदान में उतरेंगे राहुल गांधी,कांग्रेस ने किया एलान
भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अप्रैल को दोपहर तीन बजे परेड ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रैली में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हो, टिहरी और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र को जिम्मेदारी बांटी गई है। उन्होंने बताया कि दून की 10 विधानसभा के अलावा टिहरी और हरिद्वार जिले से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे।