
सलमान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘नोटबुक’ का पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर दिखा जलवा, कमाए इतने करोड़
मुंबई: सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘नोटबुक’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे में 1.5-2 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के 1 करोड़ की कमाई करने की उम्मीद की जा रही थी। उस लिहाज से नोटबुक की शुरुआत को अच्छा बताया जा रहा है। बता दें कि फिल्म से एक्ट्रेस नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्म ‘केसरी’ का जलवा बरकरार, अब तक कमा डाले इतने करोड़
प्रनूतन के अपोजिट जहीर इकबाल है। जहीर की भी ये पहली फिल्म है। नितिन कक्कड़ ने फिल्म का निर्देशन किया है। सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे ने फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी ठीक रिस्पॉन्स मिला था। लोग नोटबुक की यूनीक लव स्टोरी को काफी पसंद कर रहे हैं। लोगों ने नोटबुक को परफेक्ट मूवी, पावरफुल और स्वीट फिल्म बताया है।