भाजपा-कांग्रेस ने हरिद्वार के विकास पर नहीं दिया खास ध्यान : डॉ अंतरिक्ष सैनी
हरिद्वार: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद उत्तराखंड में जहां सभी पार्टियां चुनावी अखाड़े में कूद गई हैं तो वही इसी के साथ पार्टी के नेता प्रचार-प्रसार में भी पूरी तरह से डट गए हैं। चुनावी प्रचार-प्रसार की इसी कड़ी में अब बसपा ने भी पूरी तरह से तैयारियां शुरू कर दी है। इस दौरान हरिद्वार सीट से बसपा प्रत्याशी डॉ अंतरिक्ष सैनी ने गुरुवार को लक्सर के आसपास के क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस दौरान डॉ अंतरिक्ष सैनी ने भाजपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना सांधा।
यह भी पढ़ें: हरीश रावत का विपक्ष पर पलटवार, कहा- मोदी जी के लच्छेदार भाषणों और जुमलों से त्रस्त हो चुकी है जनता
उन्होंने कहा कि हरिद्वार के साथ भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों ने हमेशा छल कपट किया है। दोनों दलों के नेताओं ने हर बार धन-बल के दम पर जनता को गुमराह कर चुनाव जीते हैं। लेकिन हरिद्वार की जनता के दुख दर्द से भाजपा कांग्रेस को कभी कोई सरोकार नहीं रहा। न हीं इन दलों ने हरिद्वार के विकास पर खास ध्यान दिया है। यहां के किसानो के गन्ना भुगतान का मुद्दा हो या बुनियादी सुविधाओं को लेकर जनता द्वारा उठाई गई मांगों की बात हो किसी भी मसले को इन दलों द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, कहा- देश की सुरक्षा के बजाए कांग्रेस ने दस साल मलाई खाने में निकाल दिए
डॉक्टर सैनी ने कहा उनका मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री से है लेकिन जनपद की जनता अब भाजपा और कांग्रेस दोनों के झूठ से वाकिफ हो चुकी है। दोनों पार्टियों के नेताओं के चेहरे जनता के सामने बेनकाब हो चुके है। इस बार हरिद्वार सीट पर बसपा की हवा चल रही है और उन्हें सर्व समाज समर्थन मिल रहा है।