
उत्तराखंड में नामाकंन का आज आखिरी दिन, हरीश रावत, अजय भट्ट और निशंक ने किया नामांकन
देहरादून: पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आज नामाकंन भरने का आखिरी दिन है। वही इसी के साथ उत्तराखंड की पांचों संसदीय सीटों पर नामांकन के आखिरी दिन भाजपा तथा कांग्रेस के प्रत्याशी नामांकन भरे। कांग्रेस के नैनीताल सीट से प्रत्याशी हरीश रावत और भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने नामांकन किया। जिसके बाद अल्मोड़ा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा, हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने नामांकन पत्र भरे। भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद भगत सिंह कोश्यारी, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य व विधायक राजकुमार ठुकराल मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन, ये दिग्गज भरेंगे पर्चा
सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है। कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा बीते शनिवार को ही की, लिहाजा पार्टी के प्रत्याशियों ने सोमवार को ही नामांकन कराया। नैनीताल सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने नामांकन कराया। अल्मोड़ा संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने नामांकर किया और कांग्रेस के प्रदीप टम्टा नामांकन करेंगे