
लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड क्रांति दल ने भी घोषित किए अपने प्रत्याशी, जानिए नाम
देहरादून: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों को चुनावी अखाड़े में उतारने के लिए डट गई है। उत्तराखंड में जहां भाजपा तथा कांग्रेस ने अपने सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए है तो वही उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) ने प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। बता दें कि पौड़ी गढ़वाल से शांति प्रसाद भट्ट, टिहरी से डीडी शर्मा, हरिद्वार से सुरेंद्र कुमार उपाध्याय, नैनीताल से चौधरी विजय पाल व अल्मोड़ा से केएल आर्य दल के प्रत्याशी होंगे। इनमें शांति प्रसाद भट्ट नामांकन कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: प्रदेश में मौसम ने फिर बदली करवट, अगले 24 घंटे कई इलाकों में होगी बारिश
रविवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्रांद के अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल राज्य के बुनियादी सवालों को लेकर जनता के बीच जाएगा। वही इसी के साथ उन्होने आगे कहा कि हमारा दल जल जंगल जमीन, परिसंपत्तियों का बंटवारा, राज्य का 70 प्रतिशत क्षेत्र वनाच्छित होने के कारण ग्रीन बोनस, रोजगार, धारा 370 आदि को लेकर चुनाव लड़ेगा। और जनता की हर उम्मीदों पर खरा भी उतरेगा। इसके साथ ही उन्होने आगे कहा कि भाजपा-कांग्रेस ने बारी-बारी से सत्ता सुख भोगा है। पर इन राष्ट्रीय दलों ने केवल राज्य के संसाधनों का दोहन किया है। जिस उद्देश्य से राज्य गठन की लड़ाई लड़ी गई, वह आज भी अधूरा है। गांव के गांव आज पलायन के कारण खाली हो चुके हैं।