तिरंगे के रंग में रंगा ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ बायोपिक का नया पोस्टर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

तिरंगे के रंग में रंगा 'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक का नया पोस्टर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

मुंबई: पीएम नरेंद्र मोदी पर बन रही फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का दूसरा पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट भी बदल दी है। पहले ये फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म की टीम ने रिलीज डेट को प्रीपोन करते हुए 5 अप्रैल कर दिया है। यानि अब ये फिल्म हफ्तेभर पहले ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता से नाराज हुई प्रियंका गांधी, घाट पर बच्चों से मुलाकात का कार्यक्रम किया रद्द

वहीं, फिल्म के नए पोस्टर की बात करें तो पहले इस पोस्टर को भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह लॉन्‍च करने वाले थे लेकिन गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्र‍िकर के न‍िधन की वजह से ये कार्यक्रम स्‍थगित कर दिया गया था। इससे पहले रिलीज हुए फिल्म के पहले पोस्टर को जनवरी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 23 भाषाओं में लॉन्च किया था।