राहुल की रैली के लिए तैयारियों में जुटी कांग्रेस, हर ब्लॉक से पार्टी कार्यकर्ता समर्थकों के साथ करेेंगे शिरकत
देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अब कांग्रेस ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके चलते अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार करने के लिए कमर कस ली है। वही इसी कड़ी में राहुल गांधी 16 मार्च को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। वहीं, प्रदेश में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर स्थिति चालू माह के दूसरे पखवाड़े में साफ होगी।
उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीट के लिए संभावित प्रत्याशियों के पैनल बनाने के लिए भेजे गए ज्यादातर पर्यवेक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद पैनल को अंतिम रूप दे दिया है। वही इसी के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अभी तक नैनीताल संसदीय क्षेत्र से ही पर्यवेक्षक की रिपोर्ट मिल पाई है। जिसके बाद अन्य लोकसभा सीट के लिए पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट को नौ मार्च के बजाय अब 10 मार्च को नई दिल्ली में होने वाली स्टेट स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में रखा जाएगा।
वही चुनाव आचार संहिता अगले तीन दिनों के भीतर लगने की संभावना और 16 मार्च को देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के मद्देनजर प्रत्याशियों की घोषणा अब दूसरे पखवाड़े तक किए जाने के संकेत मिल रहे हैं। पार्टी की ओर से पांच लोकसभा सीटों के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों में अधिकतर ने गुरुवार तक अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा पूरा कर लिया है।
वही इसी के साथ राहुल गांधी की 16 मार्च को होने वाली रैली के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता अब तैयारियों में जुट गए है। वही इसी के साथ 16 मार्च को होने वाली इस रैली में प्रदेश के दोनों मंडलों गढ़वाल और कुमाऊं के सभी सांगठनिक ब्लॉकों से पार्टी कार्यकर्ता समर्थकों के साथ शिरकत करेंगे। रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश संगठन ने सभी जिलाध्यक्षों के साथ ही पूर्व विधायकों, विधायकों को भी जिम्मेदारी सौंपी है। रैली के लिए आयोजन समिति गठित की गई है।