J&K: कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों की बीच हुई मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

J&K: कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों की बीच हुई मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

कुपवाड़ा: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार की देर शाम सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आपको बता दें कि कुपवाड़ा जिले में देर मुठभेड़ सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिससे लगभग डेढ़ बजे रात मुठभेड़ शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें:VIDEO: विंग कमांडर अभिनंदन को लेने जा रहे उनके माता-पिता का एयरपोर्ट पर लोगों ने कुछ इस अंदाज में किया स्वागत

कुपवाड़ा जिले के बाबागुंड इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर गुरुवार देर शाम कासो चलाया गया। 22 राष्ट्रीय राइफल्स, 92 बटालियन सीआरपीएफ तथा एसओजी ने पूरे इलाके को घेर रखा है ताकि घिरे आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग न निकलें।