
चमोली जिले में चौथी बार हुई सीजन की बर्फबारी, कई गांवों का संपर्क मार्ग टूटा
चमोली: मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार कल से समूचा उत्तराखंड ठंड की मार झेल रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में जहां कल भारी बर्फबारी हुई तो वही इसी के साथ मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश और औलवृष्टि हुई। जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है। वही इसी के साथ चमोली जिले में भी कल सुबह से ही बर्फबारी का दौर जारी है। जिससे तापमान में गिरावट तो आई ही पर भारी बर्फबारी की वजह से चमोली जिले के कई गांवों का संपर्क मार्ग भी टूटा गया है। जिससे लोगों को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि चमोली जिले मेें इस सीजन की चौथी बार बर्फबारी हुई है। जिले के लगभग 50 गांव भी बर्फ से ढक गए हैं, जिससे इन क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं उत्तरकाशी जिले में सौ से ज्यादा गांव बर्फ में कैद हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: भारत ने माना- पाक के खिलाफ जवाबी कार्यवाही के बाद हमारा एक पायलट लापता
बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के साथ ही रुद्रनाथ, लाल माटी, पित्रधार, पनार बुग्याल, कांचुलाखर्क सहित नीती और माणा घाटी में मंगलवार देर रात से शुरू हुई बर्फबारी बुधवार को भी दिनभर जारी रही। बद्रीनाथ धाम में डेढ़ और हेमकुंड साहिब में दो फीट तक ताजी बर्फ जम गई है। निचले क्षेत्रों में दिनभर बारिश होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। बर्फबारी से गोपेश्वर-मंडल-ऊखीमठ मार्ग कांचुलाखर्च से आगे अवरुद्ध हो गया है।