देहरादून से दिल्ली जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई लोग घायल
देहरादून: देहरादून के डॉट काली मंदिर से 3 किलो मीटर दूर मोहड़ के पास उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गई। बता दें कि यह बस देहरादून से दिल्ली जा रही थी। जिसमे करीब 18 से 20 लोग सवार थे। वही इस हादसे कई लोग घायल हो गए हैं। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
यह भी पढ़ें: देहरादून स्टेशन पर शंटिंग के दौरान सामने आई रेलवे की लापरवाही, पटरी से उतरी अंतिम बोगी
जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड रोडवेज की बस देहरादून से दिल्ली जा रही थी जिसमें करीब 18 से 20 लोग सवार थे। रोडवेज बस डॉट काली मंदिर से 3 किलो मीटर दूर मोहड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। इस हादसे में किसी की जान जाने की खबर नहीं है वहीं बाकी सवारियों को दूसरी बस से दिल्ली रवाना किया गया।