देहरादून में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, मौके पर युवक-युवती की मौत
देहरादून: प्रदेश में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन हो रहे इन हादसों से हमारी देवभूमि लगातार छलनी होती जा रही है। वही देहरादून में हुए एक और हादसे ने दो लोगों की जान ले ली है। बता दें कि देहरादून रोड पर सात के मोड़ के समीप उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वही मौैके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, 6 लोगों की हालात गंभीर
कोतवाल रितेश शाह के अनुसार, मृतकों की पहचान 23 वर्षीय शुभम गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता निवासी चंद्रभागा और 20 वर्षीय गीता राजभर पुत्री अमरनाथ निवासी शीशम झाड़ी मुनिकीरेती के रूप में हुई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया हैै। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।