आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, 6 लोगों की मौके पर मौत,12 घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, 6 लोगों की मौके पर मौत,12 घायल

आगरा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां उन्नाव जिले के औरास थानाक्षेत्र के रानीखेड़ा गांव के पास दिल्ली से बिहार जा रही वॉल्वो बस पाइप लदी डीसीएम को ओवरटेक करने में पलट गयी।

यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, हादसे में सास-बहू की मौत, दो गंभीर रुप से घायल

औरास एसओ संजीव कुमार ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी है। मृतकों में 3 महिलाएं, 2 बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं। साथ ही इस हादसे में करीब 12 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है।