बिहार: बिहार के सीवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर गली ब्वॉय की कमाई में आई गिरावट, अब तक कमाए इतने करोड़
जानकारी के मुताबिक, घटना सीवान के सराय ओपी थाना क्षेत्र की है। ट्रंक और पिकअप के बीच आमने- सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। कहा जा रहा है कि सभी मृतक और घायल तिलक समारोह में हिस्सा लेकर पिकअप से लौट रहे थे। तभी हादसा हो गया।