
बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रहा फिल्म ‘उरी’ की कमाई का सिलसिला, पांचवे विकेंड़ में की इतनी कमाई
मुबंई: विक्की कौशल की फ़िल्म ‘उरी द सर्जीकल स्ट्राइक’ पांचवें हफ़्ते में चल रही है, मगर जोश अभी भी हाई है। चार हफ़्तों में 200 करोड़ का शानदार पड़ाव पार कर चुकी फ़िल्म अभी भी दर्शकों को खींच रही है। बीते शुक्रवार, 8 फरवरी को, ‘उरी’ का पांचवां हफ़्ता शुरू हो गया। फ़िल्म ने शुक्रवार को ₹2.13 करोड़ जमा किये, वहीं शनिवार को ₹4.60 करोड़ का कलेक्शन किया। 5वें वीकेंड में उरी का यह प्रदर्शन बता रहा है कि फ़िल्म को लेकर दर्शकों का जोश अभी थमा नहीं है। उरी 30 दिनों में ₹207.13 करोड़ जमा कर चुकी है। इससे पहले चौथे हफ़्ते (1-7 फरवरी) में फ़िल्म ने ₹29.02 करोड़ अपने खाते में जमा किये थे।
यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल परमेश्वरी महोत्सव में हुए शामिल, पूजा-अर्चना कर महोत्सव का किया शुभारंभ
चौथा हफ़्ता पूरा होने के बाद फ़िल्म ₹200.07 करोड़ जमा कर चुकी थी। उरी के निर्माण और प्रचार पर निर्माताओं को सिर्फ़ ₹42 करोड़ का ख़र्च आया है। फ़िल्म पहले ही ब्लॉकबस्टर घोषित की जा चुकी है। अब तो नये रिकॉर्ड्स कायम करने की तरफ़ बढ़ रही है। उरी को इस हफ़्ते कलेक्शन बढ़ाने का पूरा मौक़ा मिलेगा, क्योंकि बीते शुक्रवार कोई बड़ी फ़िल्म रिलीज़ नहीं हुई है। 14 फरवरी को ‘गली बॉय’ रिलीज़ होगी, जिसके बाद उरी के विजय रथ पर कुछ लगाम लगने की सम्भावना है। ज़ोया अख़्तर निर्देशित फ़िल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल्स में हैं।