कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़, पांच आतंकी ढेर
कुलगाम: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया है। अब तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। वही अभी तक सर्च ऑपरेशन जारी है। वही इसके साथ मुठभेड़ के बाद कई जगहों पर हुई झड़पों में कई लोग घायल हो गए है। मिली जानकारी से पता चला है कि तीन-चार आतंकी कुलगाम जिले के केलम देवसर इलाके में छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने इस इलाके की घेराबंदी कर ली है और फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
यह भी पढ़ें: बेटी सौंदर्या की शादी में जमकर थिरके रजनीकांत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO..
बता दें कि इस मुठभेड़ में पीएचडी स्कॉलर से आतंकी बने वसीम अहमद के भी मारे जाने की खबर है। आतंकी गांव में कब घुसे इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। बीती रात सुरक्षा बलों को इस गांव में कुछ संदिग्ध लोगों की गतिविधि के बारे में सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद सेना के जवानों ने पूरे गांव को चारों ओर से घेर लिया और इनकी तलाशी शुरू कर दी। इससे बौखलाए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।