बेटी सौंदर्या की शादी में जमकर थिरके रजनीकांत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO..
मुबंई: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। शादी 11 फरवरी को सम्पन्न होगी। एक्टर विशगन वंगामुड़ी से सौंदर्या शादी करने जा रही हैं। दोनों परिवारवालों ने शनिवार शाम को प्री वेडिंग-बैश ऑर्गनाइज किया। इस सेरेमनी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/Btqy6-fF19n/
पूरा परिवार रजनीकांत के फेमस सॉन्ग्स पर डांस करता हुआ दिखा। एक वीडियो में रजनीकांत अपने सॉन्ग ‘Oruvan Oruvan Mudhalali’ पर डांस करते हुए नजर आए। ये सॉन्ग रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म Muthu का है। देखिए वीडियो