देहरादून-मसूरी में सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, तापमान में आई गिरावट
देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश और बर्फबारी से हो रही ठंड ने समूचे प्रदेश पर अपना कहर बरपाया हुआ है। पहाड़ी क्षेत्रों मे जहां लगातार बर्फबारी हो रही है तो वही इसका सीधा असर अब मैदानी इलाकों मे देखने को मिल रहा है। वही इसी के साथ आज शनिवार की सुबह उत्तराखंड मे धूप के साथ हुई। काफी दिनों से बारिश और बर्फबारी का मार झेलने के बाद जब सुबह चटख धूप खिली तो लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि सुबह-शाम अभी भी सर्द हवाओं के साथ कड़ाके की ठँड का एहसास हो रहा है। वही इसी के साथ दून और मसूरी में न्यूनतम पारे में एक से दो डिग्री की कमी दर्ज की गई है। उधर, साफ मौसम में प्रदेश की बंद सड़कों से बर्फ हटाने के कार्य में तेजी आई है।
यह भी पढ़ें: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच 21 फरवरी से होगा द्विपक्षीय सीरीज
वही इसी के साथ बात अगर पहाड़ी क्षेत्रों की करें तो लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी अब आम जन के लिए मुसीबत बनकर उभर रही है। लगातार हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेश की 20 सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि करीब 77 गांव अब भी अलग-थलग हैं और 21 मार्गो पर आवाजाही ठप है। इसके अलावा हिमपात के कारण बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त होने से 118 गांव अब भी अंधेरे में हैं। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम साफ रहेगा, लेकिन मैदानी इलाकों में कोहरा छाने के आसार हैं। मसूरी से धनोल्टी जाने वाले मार्ग से बर्फ साफ कर ली गई है। शनिवार को बर्फ का लुत्फ लेने पर्यटक यहां पहुंचे। गुरुवार आधी रात को भारी हिमपात से मार्ग बंद हो गया था।