कानपुर में दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन और बाइक की आपस में भिड़ंत, तीन की मौके पर मौत
कानपुर: यूपी में कानपुर के महाराजपुर स्थित ब्रह्मदेव मंदिर के पास रविवार की सुबह उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक अज्ञात वाहन और बाइक की आपस में जोरदार भिंड़त हो गई। जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। वही मौैके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि हुई घोषित, इस दिन शुभ मुहूर्त में खुलेंगे कपाट
जानकारी के अनुसार तीनों युवक फतेहपुर में एक शादी समारोह में शिरकत कर लौट रहे थे।गंगाघाट थाना क्षेत्र के रजवाखेड़ा निवासी रामचंद्र (19), नीलू ( 18) व विशाल ( 20) एक बाइक से फतेहपुर के कौड़िया गुलाथा गांव में एक बारात में गए थे। पुलिस के मुताबिक देर रात करीब दो बजे वह वापस घर लिए रवाना हुए। तीनों ब्रह्मदेव मंदिर महाराजपुर पहुंचे ही थे कि पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।