अब 14 फरवरी का पेश होगा त्रिवेंद्र सरकार का बजट, इस वजह से हुआ बदवाल
देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार अब 15 फरवरी को सदन में अपना बजट पेश कर सकती है। वही इससे पहले त्रिवेंद्र सरकार 14 फरवरी को सदन पर अपना पेश कर रही थी। गौर हो कि आगामी लोकसभा चुनाव के चलते पीएम मोदी 14 फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। जहां वे जनसभा को संबोधित करेगें। जिसके चलते अब उत्तराखंड सरकार अपना बजट अब 14 फरवरी को पेश कर सकती है। अभी तक यही माना जा रहा था कि सरकार 14 फरवरी को बजट पेश करेगी। बहरहाल, सदन की कार्यवाही का एजेंडा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में तय होना है। वही इसी के चलते विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने रविवार को समिति की बैठक बुला ली है। इसी दिन उनकी अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक भी होगी।
यह भी पढे़ं: बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
बता दें कि विधानसभा चुनाव का आगाम 11 फरवरी से होने जा रहा है। जिसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यस्वथा की गई है। राज्यपाल के बजट अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत हो जाएगी। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने सत्र के आयोजन को लेकर जो कार्यक्रम बनाया है, उसके अनुसार, सरकार 14 फरवरी को अपना बजट पेश करने जा रही थी।लेकिन अब 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पूर्व मोदी के इस दौरे का सत्तारूढ़ भाजपा राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है।