हिमाचल में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने राहगीरों को कुचला, तीन लोगों की मौके पर मौत
ऊना: प्रदेश में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन हो रहे हादसों से अभी तक ना जानें कितने लोगों की जानें चली गई है और ना जाने कितने लोग घायल हो गए है। वही हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में हुए एक हादसे ने फिर से तीन लोगों की जान ले ली है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के टाहलीवा के पास उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन राहगीरों को कुचल दिया।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बस ने कार को मारी टक्कर, घर के एकलौते चिराग की मौत
ट्रक लोगों को कुचलता हुआ दुकान में जा घुसा। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वही अभी मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। इसी के साथ इस हादसे में कुछ लोगों की घायल होने की भी संभावना जताई जा रही है। करीब आधा दर्जन मोटरसाइकिल और दो गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। छह दुकानों को भारी नुकसान बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।