अब गुवाहाटी और कोलकाता के बीच इस दिन से शुरू होगी सीधी हवाई सेवा, ये रहेगा शेड्यूल
देहरादून: देहरादून से गुवाहाटी और कोलकाता जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब देहरादून से गुवाहाटी और कोलकाता जाने वाले यात्रियों को ट्रेन के धक्के नहीं खाने होंगे। अब कम समय में और कम खर्च में देहरादून से गुवाहाटी और कोलकाता का सफर तय कर पाएंगें। बता दें कि अब जल्द ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट 10 फरवरी से गुवाहटी और कोलकाता हवाई अड्डों से जुड़ने जा रहा है। वही विमानन कंपनी जेट एयरवेज एयरलाइंस इन शहरों के लिए अपनी हवाई सेवाओं को शुरू करने जा रही है। अब तक केवल देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पंतनगर, पिथौरागढ़, जम्मू, अमृतसर, जयपुर आदि शहरों से सीधी हवाई सेवा जबकि दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, गोवा, बंगलूरू, कोलकाता से सफर तय कर सकते थें।
यह भी पढ़ें: भगवानपुर शराब कांड: अब तक 20 लोगों की हो चुकी मौत, आबकारी निरीक्षक समेत 13 अधिकारी निलंबित
वही इसी के साथ अब गुवाहाटी और कोलकाता से सीधी हवाई सेवा होने से देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट 16 शहरों की हवाई सेवाओं से जुड़ जाएगा। एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि जेट एयरवेज का विमान गुवाहाटी से 11 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरकर दो बजकर 45 मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगा। देहरादून से यही विमान तीन बजकर 15 मिनट पर उड़कर साढ़े पांच बजे गुवाहाटी पहुंचेगा। गुवाहाटी से छह बजे उड़ान भरकर शाम सात बजकर 10 मिनट पर कोलकाता लैंड करेगा। हवाई सेवाओं में विस्तार होने से राजधानी देहरादून के हवाई यात्रियों को लाभ मिल सकेगा।